अंग बेचने वाले डॉक्टर्स के कब्जे में हॉकर, 10 महीने से था लापता, लिखा खत।

0
1632

ग्वालियर। १६दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो] पिछले 10 महीने से लापता गैस सिलंेडर हॉकर महलगांव निवासी बृजेन्द्र पुत्र लल्ला पाल 37 वर्ष को पुलिस नहीं ढूंढ़ पाई, लेकिन उनके घर बलिया यूपी से आये एक खत ने दहषत पैंदा कर दी है। खत में लिखा है कि हॉकर यहां एक ऐसे डॉक्टर के षिकंजे में हैं, जो लोगों के अंग बेचने का धंधा करते हैं। खत करीब 5 दिन पहले परिवार के पास एक ऑटो चालक के जरिये पहुंचा है। बृजेन्द्र के भाई बब्बन पाल ने बताया कि अपना नाम जसवीर तोमर लिखते हुये खत लिखने वाले ने लिखा है कि आपका बेटा बृजेन्द्र बलिया यूपी में हैं, उसकी दिमागी हालत ठीक नही हैं, वह अंग बेचने वाले डॉक्टर के गिरोह के षिकंजे में हैं, उसी अस्पताल का कर्मचारी जसवीर तोमर ने स्वयं को बताया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।kidnep  pos