अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों में पंजाब की टीम की तरफ से रसाकसी मुकाबलों में दूसरा स्थान प्राप्त करते किया सिलवर मैडल हासिल,

0
1441

फाजिल्का 10 जनवरी ( सुरिन्द्रजीत सिंह ) देश की राजधानी दिल्ली में हुई 63 वा पंजाब राज अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों में पंजाब की टीम की तरफ से रसाकसी मुकाबलों में दूसरा स्थान प्राप्त करते किया सिलवर मैडल हासिल, टीम के फाजिल्का पहुँचने स्कूल अध्यापको और विद्यार्थियों ने किया स्नेहपूर्ण स्वागत, ढोल की थाप और लड्डू बाँट मनायी ख़ुशी
फाजिल्का के मंडी अरनीवाला के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल की रसाकसी की टीम ने देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 63 वा पंजाब राज अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों में दिल्ली को हरा कर रसाकसी मुकाबलों में दूसरा स्थान हासिल करके सिलवर मैडल हासिल किया, पंजाब की इस टीम ने देश के 6 राज्यों को हरा कर यह प्राप्ति हासिल की है, आज जब यह टीम फाजिल्का के रेलवे स्टेशन पर पहुँची तो स्कूल अध्यापको और विद्यार्थियों ने इस टीम का स्नेहपूर्ण स्वागत किया
इस मौके पर खिलाड़ियों और टीम के प्रशिक्षक ने कहा कि उन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए बहुत मेहनत की गई थी और जिसका नतीजा आज उन को मिला है, उन्होंने कहा कि उन को अफ़सोस है कि वह पहला स्थान हासिल नहीं कर सके और आगे ओर महन्त करके वह ओर वदिया प्रदर्शन करेंगे
फाजिल्का में टीम के पहुँचने पर ज़िला शिक्षा दफ़्तर के विज्ञान सुपरवाइज़र और स्कूल प्रिंसिपल ने खिलाड़ी को बधाई दे उन को ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ आज के समय में बच्चों के लिए खेले भी बहुत ज़रूरी है

[6:09 PM, 1/11/2018] Editor Goldy Parminder: