अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय नैटबॉल चेम्पियनशिप के ट्रायल आज से,

0
1266
  • बरनाला,24अक्टूबर (अखिलेश बंसल) नैटबॉल फैड्रेशन आफ इंडिया की ओर से 25 अक्तूबर से शान्ति ज्ञान
    इंटरनैशनल स्कूल गोयलाखुर्द (नई दिल्ली) में होंगे। जिसके लिए खिलाडिय़ों को सीधे संपर्क करने को कहा गया है। इससे पहले संस्था द्वारा शोशल मीडीया/देशभर के प्रान्तों में तत्पर नैटबॉल आर्गेनाईजेशनों के माध्यम से
    भेजी जा चुकी हैं। यह जानकारी फैड्रेशन के महासचिव श्री हरिओम कौशिक एवं
    नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल ने दी
    है।
    फैड्रेशन व एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि महिला खिलाडिय़ों की एशिअन
    वूमेन नैटबॉल चेम्पियनशिप का आयोजन 1 से 9 सितम्बर 2018 को सिंगापुर में
    होगा। जबकि पुरुष खिलाडिय़ों की दूसरी एशिअन मैन नैटबॉल चेम्पियनशिप का
    आयोजन 13 से 17 दिसम्बर 2017 को मलेशीया में होगा। उन्होंने बताया कि
    ट्रॉयल का समय सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक होंगे।