अज्ञात चोरों ने किराना की दुकान से नगदी और किराना का सामान चुराया ।

0
1431

 

जंडियाला गुरु 10 नवंबर (कुलजीत  सिंह ):राजविंदर सिंह पुत्र मोहिंद्र सिंह निवासी वेरोवाल रोड जंडियाला गुरु ने बताया कि उनकी किराना की दुकान और आटे की चक्की है । कल रात कुछ अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के बाईं तरफ वाली दीवार तोड़ कर दुकान से करीब 15 हज़ार रुपये की नकदी और करीब45 हज़ार रुपये का किराना का सामान जिसमे हल्दी ;चाय पत्ती व अन्य सामान चोरी कर लिया । उन्होंने ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी जंडियाला गुरु को दे दी है ।
नोट इनसेट दीवार की तस्वीर जिसे तोड़ कर चोर अंदर घुसे  ।