अज्ञात चोर  ने ताले तोड़ गोदाम से  कर 3 एल ई डी  की चोरी ।

0
1355

 

जंडियाला गुरु 27 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):नीरज कुमार पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी दुर्गा गली इस्लामाबाद अमृतसर ने बताया कि वह बतौर मेनेजर बहादुर चंद एंड कंपनी हाल बाजार अमृतसर में नौकरी करता है ।हमारी कंपनी का गोदाम जी टी रोड जंडियाला पर स्तिथ है ।गत रात को गोदाम के शटर के ताले तोड़ कर कोई अज्ञात वयक्ति अंदर दाखिल हुआ ।उसने सीसी टीवी कैमरों पर पर्दा डाल कर गोदाम से चोरी की घटना को अंजाम दिया ।उस समय गोदाम में फरिजें ,वाशिंग मशीन ,माइक्रोवेव ,और एल ई डी का सामान मौजूद था । सामान की गिनती करने पर पता चला कि 3 एल ई डी सैमसंग मार्का जिनकी कीमत करीब 1 लाख 60 हज़ार रुपये है वो चोरी कर के ले गया । इस मामले की जांच कर रहे ए एस आई जसविन्दर सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457 ,380 आई पी सी के तहत मामला पुलिस थाना जंडियाला में दर्ज कर लिया गया है ।