अध्यापक दिवस पर 15 अध्यापकों और अध्यापिकायों का होगा सन्मान

0
1221

कोटकपूरा 4सितम्बर (मक्खन सिंह) जब कोई देश व् समाज के लिए अच्छा कार्य करता है वो संसार में सब के दिलो में आपने स्थान बना लेता है और उन का अनेको सामाजिक संस्थाओ द्वाया सन्मान भी किया जाता है ऐसा ही सन्मान सेहत शिक्षा संस्कार के अतरिक्त वातावरण की निगरानी के लिए वचनबध संस्था अरोड़ा सभा कोटकपूरा की तरफ से अध्यापक दिवस पर 15 अध्यापकों का सन्मानित चिन्ह देकर सन्मान किया जायेगा सभा के प्रधान जगदीश सिंह मक्कड़ और सरपरस्त मास्टर हरनाम सिंह की अगुवाई में हुई एक मीटिंग के दौरान हुए उकत फैंसले में 5 सेवा भक्त अध्यापकों व् पांच सेवावों का निभा रहे अध्यापकों के इलावा 5 अध्यापकों को को भी शामिल किया गया है प्रिंसीपल करनैल सिंह और जगदीश छावड़ा ने बताया कि 15 अध्यापकों के अलावा अरोड़ावेश सभा के कन्या कम्प्यूटर सैंटर में पिछले लम्बे समय में निष्काम सेवा निभा रहे मैनेजर मोहन लाल गुलटी को भी विशेष तौर पर सनमानित करने का फैंसला किया गया है कृष्ण लाल बिल्ला और हरविंदर सिंह मक्कड़ ने बताया कि उक्त अध्यापकों की,परख बच्चों को पड़ाने के साथ साथ समाजसेवा, मनुखता की भलाई और वातावरन की संभाल में वडमुला योगदान पाने के बदले की गई है
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार