अनौगी ग्राम पंचायत में होगा इस बार घमासान

0
1536

कन्नौज  जलालाबाद 12 नवंबर (सुरजीत सिंह) ~आन बान एवं शान के कारण प्रधानी का चुनाव अभी से काफी महंगा हो गया है। दमदार प्रत्याशियों ने प्रधानी हासिल करने के लिये दीपावली पर खर्चे के लिये रूपये बांटे है। जिला मुख्यालय के ब्लाक जलालाबाद की ग्राम पंचायत अनौगी का प्रधानी चुनाव अभी से सुर्खियों में आ गया है।यहां ग्राम बदलेपुरवा  निवासी पूर्व प्रधान सूरजभान दोहरे,बर्तमान प्रधान यदुनाथ दोहरे,साई इलेक्ट्रॉनिक के प्रोप्रिटेर आदित्य कुमार उर्फ़ दादा  ,पप्पू भैया चक्की बाले ,राकेश कुशवाहा पचपुखरा बाले,राजू बघेल (हाता बाले) महेंद्र सिंह भवानीपुर बाले  ,कमलापति अम्मितापुर बाले; परमेश्वरी दीन कुशवाहा पचपुखरा बाले ,सतीश जमला बाले  प्रेमचंद्र जैगुरदेव बाले, राम सिंह  फौजी  और भी कई प्रतियासि मैदान में है।आदि करीब 18प्रत्याशी मैदान में है। मालुम हो कि ग्राम पंचायत में करीब6हज़ारके ऊपर  मतदाता है।