अन्न दान से भरता है भूखे का पेट व शिक्षा दान से संवरता है समाज व देश : मुकेशानंद गिरी

0
1241

लुधियाना 25 दिसम्बर (सी एन आई ) श्री प्रेम धाम संकीर्तन परिवार की तरफ से गुरुदेव मुकेशानंद जी महाराज के सान्धिय में स्थानीय काकोवाल रोड स्थित श्री प्रेम धाम में मासिक राशन व फीस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। गुरुदेव मुकेशानंद जी ने जरुरतमंद परिवारों से संबधित 82 महिलाओ को राशन व आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग के 97 बच्चों को मासिक स्कूल फीस के चैक भेंट किए। मुकेशानंद जी ने भूखे को दो वक्त का भोजन व शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थी को शिक्षा दान करने के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि अन्न दान करने से जहां मन को शांति मिलती है। वहीं शिक्षा दान करने से भावी पीढ़ीयों व देश का भविष्य संवरता है। एक व्यक्ति के शिक्षित होने से पूरे परिवार का जीवन व आने वाली सात पीढ़ीयों का भविष्य रोशन होता है। इस अवसर पर बाबा गोपाल दास, बाबा दीपक,पंडित सोहन लाल,सुदेश गोयल, ऍम अल मोदी, नरिंदर गुप्ता, रोबिन मित्तल, दीपक वर्मा, रवि गोयल,नरिंदर गुप्ता,रूबी ठाकुर,सतनाम सिंह,मनोज शर्मा,अमन वर्मा,दविंदर कलसी इत्यादि उपस्थित थे बाबा दीपक,बाबा गोपाल दास,पंडित सोहन लाल,एल.मोदी,योगेश मोदी,रवि गोयल,नरिंदर गुप्ता,विनोद गोयल,प्रेम सिंगला,राजिंदर मिगलानी,वरुण मिगलानी,मनोज शर्मा,रूबी ठाकुर,गौरव गुप्ता,सतनाम सिंह,हरिचंद वर्मा,दविंदर कलसी,अमनप्रीत सिंह,राजिंदर सिंह,अमरजीत सिंह,सोनू भल्ला इत्यादि उपस्थित थे