अपग्रेड हुए स्कूलों के निर्माण हेतु विधायक मनोहर धीमान ने ८२ लाख रुपये का शिलन्यास किया

0
1572

इंदौरा 07 अक्तूबर (गगन) :- इंदौरा विधायक मनोहर धीमान ने अप्ग्रेड हुए सीनीयर स्कैन्ड्री स्कूल घेटा व

मलाहडी में इन दोनों स्कूलों के भवन निर्माण हेतु कुल लगभग 82 लाख की राशी के शिलन्यास किये

ये राशी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत है तथा इस राशी से भवन निर्माण कार्य

हिमाचल प्रदेश आवास एवम शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से होंगे दोनों ही स्थानों पर लोगों को

सम्बोधित करते हुए बताया कि मात्र दो वर्ष के कार्यकाल में ही इंदौरा विधान सभा के अंतर्गत कुल 20

स्कूल मुख्यमंत्री के माध्यम से अपग्रेड किये गये हैं जो की एक रिकार्ड है इसके इलावा उन्होंने बताया कि

आई पी एच बिभाग के अंतर्गत इस कार्य अवधी में ही लगभग दो सौ पचीस करोड़ राशी के कार्य कुछ

जारी हैं तो कुछ पूर्ण हो चुके हैं दोनों ही स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

गये विधायक ने स्कूल के लिए हैंड पंप लगवाने की घोषणा की व गाँव पनियाला की दो गलियों के

निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार व मलाहडी में दो डनगों के निर्माण हेतु दो लाख व सरांय निर्माण

हेतु दो लाख तथा घेटा में गली निर्माण हेतु एक लाख देने की घोषणा की है इस अवसर पर के सी सी

बैंक के निदेशक सुनील पाधा ,प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ,प्रधानाचार्य देस राज ,बी डी सी मेम्बर बीना देवी

,एस एम सी अध्यक्ष बलदेव सिंह ,हिमुडा के एक्शियन अरुण शर्मा ,एस डी ओ एच एल धीमान ,जे ई

जितेन्द्र पुरी ,शक्ति चन्द , बी डी ओ जमीत सिंह मंडोल ,बक्शीश शर्मा ,हरदित सिंह ,बलबीर सिंह

,पंडित गणेश दत्त , आदी गणमान्य लोग उपस्थित रहे