अपनी लगन और श्रद्धा से माँ का प्यार पाने के लिए भक्तजन माँ चिन्तपूर्णी के दरबार में पहुंचते है

0
1279

लुधियाना 19 अगस्त (सनी मल्होत्रा) माँ चिन्तपूर्णी सभी भक्तो की मुरादे पूरी करती है और माँ चिन्तपूर्णी दरबार  के अनेको भक्तजन  दुनिया के विभिन्न विभिन्न स्थानो से अपनी लगन और श्रद्धा से  माँ के दरबार में पहुंचते है सभी भक्त अपनी अपनी सुविधाओ के साथ दरबार पहुंच जाते है और कुछ माँ के भक्त ऐसे भी है जो दिल से माँ को याद करते हुए उस का ओट आसरा लेते हुए चाहे धुप हो या छाव दिन हो या रात और आंधी हो या तूफान बिना रुके माँ के दरबार में उस की नन्नी छांव में बैठ कर मन की शांति महसूस करते हुए माँ से बाते करते रहते है ऐसे ही एक भक्त गरेवाल स्टेट नूरवाला रोड बसंत विहार गली नंबर: 7 से मागत राम एंड हरदिल पार्टी के सयोजक परिवार सहित होशियारपुर से छठी पैदल यात्रा करते हुए माँ चिन्तपूर्णी के दरबार पहुंचेगे