अपनी ही बन्दुक से अपने गर्दन निचे गोली चला कर आतम हत्या

0
1446

होशियारपुर 30 जुलाई ( प्रेम कुमार ) मुकेरिया के सहोड़ा कंडी क्षेत्र में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब जब 48 बर्षय ठाकुर कुलदीप सिंह नाम के  व्यक्ति ने अपने घर में राखी दो नाली बन्दुक से अपने आप को गोली मर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जानकारी के मुताबिक मृतक रोज़ की तरह  खेतो में कार्य करने के उपरांत  वापिस घर लोटा व अपने कमरे में जाकर अपनी ही बन्दुक से अपने गर्दन निचे गोली चला कर आतम हत्या कर ली मृतक पेशे से उनत किसान था वही मोके पर पहुंची मुकरियाँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुकेरिया के शिवल हस्पताल भेज दिया है वही परिवार के बयानों पर जाँच शुरू कर दी है।

300720151560

300720151562