अबेध सबंध रखने के चलते गाला घोट कर पत्नी को मौत के घाट उतारा

0
1403

होशियारपुर 27 अगस्त (प्रेम ) पत्नी के अबेध सबंधो के चलते आज होशियारपुर के दसूया अधीन आते गांव ओडरा में फौज में तैनात सुरजीत सिंह नाम के ब्यक्ति ने पत्नी को मौत के घाट उत्तर दिया पहले तो फौजी पुलिस और लोगो से यह कहता रहा की उसकी पत्नी ने आत्म हत्या पंखे से लटक कर की है जब पुलिस ने उसे गंभीरता से पूछताछ की तो उसने अपनें गुनाह को काबुल कर लिया वही अब दसूया पुलिस ने सुरजीत सिंह के खिलाफ धारा 302 तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
देर रात जब लोग सो रहे थे तब एक और गुनाह रात 3 बजे जन्म ले चूका था होशियारपुर के दसूया अधीन आते गांव ओडरा में एक फौजी नौजवान ने अपनी 35 बर्षय पत्नी नरिंदर कोर के गांव में ही किसी अन्य लड़के के साथ अबेध सबंध रखने के चलते गाला घोट कर मौत के घाट उत्तर दिया पहले तो फौजी ने इस मामले को नरिंदर कोर दोबारा आत्म हत्या का मामला बनाने की कोशिश की उसने नरिंदर कोर का मृतक शव पंखे से लटका कर आत्म हत्या दिखाने की कोशिश की जब पुलिस को फौजी सुरजीत पर शक हुवा की मृतका की पहले हत्या हुई है उसके बाद पंखे पर लटकाया गया है तो पुलिस ने सुरजीत सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने गुनाहो को काबुल करते हुए सब सच बताया दिया की नरिंदर के गांव के किसी के साथ अबेध सबंध थे उसने उसे रोका भी जब उसने उसकी बात नही सुनी तो उसने अंत यह कदम उठाया वही पुलिस ने सुरजीत के खिलाफ धारा 302 तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वही इस बीच नरिंदर और सुरजीत के दो छोटे बच्चो के सर से माँ बाप का साया उठ गया अबेध सबंधो के चलते कब तक बच्चो को अपने माँ बाप के प्यार को खोना पड़ता रहेगा।