अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए हिन्दू संयुक्त मोर्चा ने किया टोल टैक्स वेरियर जाम अब रजिस्ट्रेशन दिखाने पर नहीं लगेगा टोल टैक्स

0
1438

लुधियाना 8 जुलाई ( सी एन आई) भारत की सवा करोड़ आबादी में सब से ज्यादा हिन्दू परिवार देखने को मिलते है और हमारे देश की भाजपा सरकार की तरफ से जो हिंद्त्व लाने का दावा तो करती है पर हिन्दू समाज की जायज मागो को राहत देने के स्थान पर अमरनाथ यात्रियों पर टोल टैक्स का बोझ डालते हुए उन्हें हर तरफ से दबाने की कोशिश करती आ रही है जिस का हिन्दू संयुक्त मोर्चा ने भारी विरोध करते हुए राजीव टंडन के नेतृत्व में हजारो कार्यकर्त्ता ने हिन्दू संगठनो ने अमरनाथ यात्रियों को टोल टैक्स माफ़ करवाने के लिए सतलुज पुल के समीप बने टोल टैक्स वेरियर पर धरना व् प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया जिस से मुख्य सड़क के दोनों तरफ से कारो ट्रको बसों की लम्बी कटारे लग जाने से प्रसाशन व् टोल टैक्स अधिकारियो में अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया इस अवसर पर प्रदर्शन करियो को संबोधित करते हुये हिन्दू नेताओ ने कहा की साल में एक बार देश के अलग अलग हिस्सों से लाखो की संख्या में हिन्दू सगठन श्रद्धा से बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए जाते है पर उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की सहूलियत नही दी जाती और यात्रा के दौरान ट्रेफिक समस्या के चलते उन्हें रास्तो में पड़ते टोल टैक्स वेरियर पर रोक कर जबरन टैक्स वसूली की जाती है और दूसरे धर्म के लोगो को अनेको तरह की सुविधाओ के साथ साथ सबसीडी भी दी जाती है जो की असहनीय है इन नेताओ ने कहा की बाबा अमरनाथ की यात्रा का हिन्दू समाज में बड़ा महत्त्व है और हिन्दू समाज के लोगो में बाबा अमरनाथ जी के दर्शनों के प्रति बड़ा उत्साह पाया जाता है दूसरी तरफ जाम को देखते हुये पुलिस प्रशासन के ए सी पी व् टोल टैक्स ऑथरिटी ने हिन्दू नेताओ से बात करते हुए उन यात्रियों से टोल टैक्स न लेने की घोषणा की जिन अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हुआ होगा इस अवसर पर हिन्दू संयुक्त मोर्चे के सहयोजक राजीव टंडन वरुण मेहता राकेश कपूर पवन शर्मा महेश शर्मा आशीष बोनी अमित अरोड़ा रोहित साहनी राकेश अरोड़ा अश्वनी चोपड़ा अमित कौंडल मनी शीरा बिट्टू गुम्बर लकी कपूर अजय बहल वरिंदर बेदी नितीश नारंग हरीश शर्मा नरिंदर दत्ता रवि सिंह कोशल कुमार शक्ति डाबी मनोज गुप्ता चिंटू शास्त्री राजीव गुग्लानि ओ पी त्रिपाठी भानु प्रताप सुमित जसूजा प्रिंस शर्मा सतपाल अरोड़ा नीरज चोपड़ा राजेश शर्मा दलीप ग्रोवर तरुण जैन चेतन मल्होत्रा चिराग थापर सनी कालिया डॉ विपन संदीप थापर विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे