अमृतसर के स्थानीय खन्ना स्मारक भाजपा कार्यालय में देश के वित्त मंत्री श्री रुण जेटली जी का 63 वा जन्मदिवस मिलाया गया,

0
1789

अमृतसर २८ दिसंबर ( धर्मवीर गिल) जनार्दन शर्मा मीडिया सह-प्रमुख भाजपा की अगवाई में एक कार्यक्रम आजोजन किया गया जहा भाजपा वर्करों ने श्री अरुण जेटली जी के 63 वे जन्म दिन पे खन्ना स्मारक में केक काट कर जन्मदिन मनाया,जहा भाजपा वर्करों ने उनकी लंबी उम्र की कामना की।
इस मोके पे नानक रामगरिया,बलविंदर सिंह,अमित अरोड़ा,दीपक ,विशाल मेहता,रवि शूर,विनय सेठ,अंकुश मैहरा आदि लोग भी हाजर थे