अविनाशी आश्रम में सालाना बरसी का आयोजन

0
1672

जालंधर 21  सितम्बर (विनोद पूरी) अम्बाला  हार्डली अबिनाशी आश्रम  केसरी द्वारा 108 स्वामी पर्लध दास महाराज जी का 75 वी सालाना बरसी पर आश्रम में 1008 स्वामी सच्चिदानन्द जी जींद वालो की अध्यक्ष्ता मे एक समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर वहा पहुंचे 1008 स्वामी  वासुदेवानंद ji सब्जा  बराड़ा वालो के नेतृत्व में भजनो का कार्यकर्म पंजाब की प्रसिद्ध भजन गायक सलोनी सखी की और से गाये भजनो ने सभी का मन मोह लिया जिस की सभी और से भारी सराहना की जा रही है आश्रम की और से वहा पहुंचे सभी अतिथियों को सन्मानित चिन्ह दे कर सन्मानित की किया गया