…….आखिर जिन्दगी की जंग जीत गया टिन्कू

0
1564

0 मौत को दी मात, 19 घण्टे वाद निकाला गया मासूम
0 डीएम व एसडीएम समेत पूरा प्रशासन जुटा रहा अभियान में
0 सिरसागंज में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बालक को निकाला गया सुरक्षित
(विकास पालीवाल )
फिरोजाबाद। गाॅव खमरपुर बैजुआ में दो वर्षीय बालक टिन्कू उर्फ किशन शुक्रवार को दोपहर साढे 12 बजे के करीब दो सौ फीट गहरे बोरवेल के गडढे में गिर गया था। जिसे करीब 19 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर बोरवेल के गडढे से बाहर निकाला गया। वह लगभग 65 फीट गहराई में लटका हुआ मिला । टिंकू के बाहर निकलते ही ग्रामीणों व बच्चे के पिता व प्रशासन में खुशी की लहर दौड गयी। इसके साथ ही प्रशासन ने चैन की सांस ली। वहीं फिलहाल बालक का उपचार जिलाचिकित्सालय फिरोजाबाद में चल रहा है।
सिरसागंज क्षेत्र के गाॅव सैपुरी निवासी वृजेश का दो वर्षीय पुत्र शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के करीब 200 फीट गहरे वोरवेल मे गिर गया था। जिसके बाद प्रशासन ने जिलाधिकारी विजयकिरन आनन्द की देखरेख में पूरा बचाव कार्य आरम्भ कराया तथा डाक्टरो की टीम को घटना स्थल पर बुला लिया गया। बोरिग में बच्चे को सांस लेने के लिये आक्सीजन की व्यवस्था कराई गयी। बोरिंग के समानांतर पहले जंेसीबी मशीनों से तथा बाद में एक्सप्रैस वे पर काम कर रही पौकलेन मशीन से खुदाई कराई गयी। रात लगभग 9 बजे बच्चे के रोने की आवाज के आधार पर लगभग 40 फीट की गहराई पर जंेसीबी मशीनों से हो रही खुदाई को बंद कराकर हाथों से खुदाई कराई गई, लेकिन बाद में देखा तो बच्चा टिन्कू लगभग 25 फीट और नीचे की तरफ लटका हुआ दिखायी दिया। इसके बाद फिर से खुदाई आरम्भ करा दी गयी। रातभर खुदाई जारी रही। मशीनो ने 60 फीट तक खुदाई पूरी करने के बाद इसके आगे गहरी खुदाई से मना कर दी। ऐसे में नगला धर्म के युवक राजन एक फरिस्ता बनकर आया और उसने लगभग सात फीट की गहराई पर लटके टिन्कू को नीचे से रस्सी के सहारे उतरकर बाहर निकाला। सुबह पौने सात बजे लगभग 65 फीट की गहराई मे लटके बच्चे को बाहर सकुशल जिन्दा निकाल लिया। बच्चे के निकलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे को अपने कब्जे मे लेकर तुरन्त आक्सीजन लगाकर एम्बूलैन्स द्वारा जिला अस्पताल पहुॅचाया। जहाॅ पहले से ही मौजूद डाक्टरो ने उपचार करना आरम्भ कर दिया। डाक्टरो ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सकुशल है। इस अभियान में जिलाधिकारी विजयकिरन आनन्द ,उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद चन्द्रभानुसिंह , एसडीएम सिरसागंज, एएसपी संजय यादव, सीओ सिरसागंज, विधायक पुत्र विजयप्रताप सिंह उर्फ छोटू ,सपा जिलाध्यक्ष डा दिलीप यादव ,धर्मेन्द्र यादव प्रधान, बसपा कार्डिनेटर योगेश प्रताप सिंह बघेल आदि पूरी रात घटना स्थल पर डटे रहे।