आज राष्ट्रपति और अगले कल प्रधानमंत्री [पू] चंडीगढ़ आएंगे कांफ्रेंस में भाग लेने

0
1443

आज राष्ट्रपति और अगले कल प्रधानमंत्री [पू] चंडीगढ़ आएंगे कांफ्रेंस में भाग लेने
चंडीगढ़ ; आरके विक्रांत शर्मा / कर्मदीप सिंह ;——चंडीगढ़ अपनी मेहमान नवाजी को लेकर सुर्ख़ियों में रहा है और अब फिर है ! इस मर्तबा शहर में देश के प्रथम नागरिक सहित प्रधानमंत्री [पू] पधार रहे हैं ! शहरवासियों का सीना फूल कर चौड़ा होना स्वाभाविक है वहीँ पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूलना भी स्वाभविक ही है ! राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री [पू] डॉ मनमोहन सिंह दो राज्यों की इकलौती राजधानी चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 19 क्रिड पधार रहे हैं ! यहाँ दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोज होगा उसी में शिरकत करेंगे ! देश के आला नेता और हरमन प्यारे रष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री जिन्हों ने देश को दो बार अपनी सेवाएं देकर प्रफुलित किया पीस फूल सिटी पधार रहे हैं ! राष्ट्रपति दूसरी मर्तबा सोहनी सिटी पधार रहे हैं तो देश के लगातार दो बार प्रधानमंत्री रहे ख्याति प्राप्त अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी तो इसी शहर के हस्ताक्षर हैं ! दोनों सेंटर फार रिसर्च इन रूरल एंड इंडस्ट्रीएल डिवेलपमेंट [क्रिड ] में साऊथ एंड सेन्ट्रल एशिया में पीस एंड सिक्योरिटी विषय पर दो दिवसीय कांफ्रेंस में भाग लेने आएंगे ! राष्ट्रपति जी पहले दिन उद्घाटन सेरेमनी पर भाग लेंगे ! यहीं नहीं पंजाब हरियाणा के राजयपाल कप्तान सिंह सोलंकी और पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी कांफ़्रेस में भाग लेंगे ! कप्तान सिंह सोलंकी ऐसे अवसर पर पीस एंड सिक्योटी विषय संबंधित पुस्तक का अनावरण करेंगे ! जोकि साऊथ एंड सेन्ट्रल एशिया में पीस संबंधी है ! और पुस्तक की प्रथम कापी राष्ट्रपति जी को भेंट की जाएगी ! क्रिड के कार्यकारी वाइस चेयरमेन मल्होत्रा रशपाल ने स्पष्ट किया कि अगले दिन यानि कि कांफ्रेंस के दूसरे दिवस देश के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करेंगे ! और यहीं नहीं कांफ्रेंस के दूसरे दिन डॉ मनमोहन सिंह जी के आलावा उनके पूर्व सलाहकार टीएके नैय्यर व् सलमान अहमद और तारिक ऐ करीम व् पिनाक रंजन चक्रवर्ती उक्त दौरान अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ! कब आएंगे राष्ट्रपति ;— देश के राष्ट्रपति ठीक बाद दोपहर क्रिड सेक्टर 19 मध्यमार्ग पर पहुंचेंगे ! सबसे पहले राष्ट्रपति जी राजभवन जायेंगे फिर क्रिड आएंगे ये अभी तक सिक्योरिटी के कारण गुप्त प्लान है ! राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे गंतव्य की सम्मत बढ़ेंगे ! राजभवन में ही राष्ट्रपति का स्टे और जलपान आदि का प्रबंध रहेगा !
क्या रहेगा इंतजाम ;—-पुरे रास्ते भर जहाँ से भी राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा वहां का ट्रैफिक महज चंद घड़ियां पहले ही अवरोध किया जाएगा ! इस बात की सख्त हिदायतें राष्ट्रपति भवन से स्थानीय प्रशासन को जारी की गईं कि राष्ट्रपति की विजिट के कारण किसी नागरिक को कोई हानि न हो और कोई परेशानी न हो ! पुलिस रहेगी मुस्तैद ;—-एयरपोर्ट से लेकर क्रिड और राजभवन तक चप्पा चप्पा पुलिस की पैनी निगाह के तले कैद रहेगा ! पुलिस ने क्रिड और राजभवन तरीके से आज ही अपने कंट्रोल में ले लिया है ! राह भर में पहले से चैकिंग्स की जा रही हैं ! बाहर से आने वाले वाहनों की सख्ती से चैंकिंगस जारी है ! चंडीगढ़ के एसएसपी सिक्योरिटी खुद तमाम निगरानी की जिम्मेवारी संभाले हुए हैं ! प्रशासन की होती रही फजीहत ;—राष्ट्रपति के दौरे के दौरान इस मर्तबा कोई अनहोनी आदि न हो सो प्रशासन होम मिनिस्ट्री से तमाम हिदायतें बिलकुल अक्षरत फॉलो कर रहा है ! अपनी और से अपनी मनमर्जी को लगाम दे दी है और हर प्रबंध पुख्ता किया जा रहा पूरी तरह जाँच पड़ताल के साथ ! वी वीआईपी के दौरे के चलते शहर फजीहतों का कई मर्तबा बेहूदा स्वाद चखता रहा ! और प्रशासन की मन मर्जी के चलते देश के तेजतर्रार प्रधानमंत्री मोदी जी सोहसल साईट पर सॉरी भी फील कर चुके हैं ! इस से पूर्व पिछले सरकार के शासनकाल में भी वीवीआईपी के दौरे के दौरान पुलिस की हठधर्मिता के चलते अम्बाला से रैफर होकर आ रहे मरीज की जान चली गई थी ! तब भी तात्कालीन पीएम ने नागरिकों से पूरी शिद्द्त से माफ़ी मांगी थी !
————————————————————————-

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी और प्रधानमंत्री [पू] डॉ मनमोहन सिंह एक साथ हाथ जोड़े हुए [फ़ाइल फोटो ] आरके विक्रांत शर्मा
————————————————————————-