आधी रात को केआरएच में डॉक्टरों ने प्रसूता को बाहर निकाला

0
1303

ग्वालियर। २८अक्तुबर [सीएनआई ]कमला राजा अस्पताल में रात्रि डेढ़ बजे करीब डॉक्टरों ने अमानवीयता का परिचय देते हुये 21 अक्टूबर को हुई सिजेरियन डिलेवरी वाली महिला को अस्पताल से बाहर कर दिया। डॉक्टरों के इस रवैये से नाराज प्रसूता स्वाती गुप्ता पत्नी संजीव गुप्ता व उसकी मां कम्पू थाने पुलिस के पास गये, लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। सुबह आवेदन देने को कहा। एकता बिहार कॉलौनी नांका चन्द्रवदनी निवासी को रात्रि को डेढ़ बजे पलंग खाली कराने के लिये अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। डॉ0 ने यहां तक कहा कि जब बच्चों को संभालने की स्थिति नहीं हैं तो पैंदा ही क्यों कर लेते हो। बाद में उसे निजी नर्सिंगहोम में तबीयत बिगड़ने पर पति संजीव गुप्ता द्वारा भर्ती कराया गया।docrter