आपसी मारपीट के पुराने दर्ज केस में वांछित तीन दोषी काबू

0
1534

फरीदकोट 8 सितम्बर (मक्खन सिंह) सहायक थानेदार पणजीत सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी की तरफ से पूराने केसों की तफतीश तहित वांछित दोषी पपा सिंह, हरजुंदर सिंह व् सेवक सिंह वासी सुरघापुरी को ग्रिफतार कर लिया गया है इन दोषियों के खिलाफ 341/427/506/323/148/149 धारायों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था वर्णन योग है कि दोषियों ने ने जसकरन सिंह वासी गांव सुरघापुरी के रास्ते में घेर कर उस समय चोटें मारी थी जब वह अपना ट्रेक्टर जैतो से ठीक करवा कर गांव सुरगापुरी पहुंचा था शिकायत करता के अनुसार जोशी गांव की सामलाट वाली छपड़ की जगह पर नाजायज़ कब्जा करना चाहते थे जिस की रंजीश में इन्होने शिकायत करता से मारपीट करते हुए ट्रेक्टर को भी काफी नुकसान पहुंचाया था