आप सब के लिए प्रेस दिवस पर विशेष सन्देश

0
1445

चंडीगढ़ 3 मई दोस्तों आज प्रेस दिवस है और बहुत से सन्देश पड़ने को मिल रहे है है हम भी प्रेस दिवस की आप को बहुत बहुत बधाई देते हुए एक बात कहना चाहेंगे मेरी राय में हम प्रेस दिवस को एक संकल्प दिवस के रूप में भी मनाना चाहिए क्योकि आज कुछ स्वार्थी संपादक , रिपोर्टर और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के कारण सभी प्रेस वालो को भी बिकाऊ मिडिया की तर्ज पर देखा जा रहा है जिस से ईमानदार व् अपनी जान जोखम में डाल कर समाचार लेकर आने वालो को भी सर्मिंदगी उठाने के साथ साथ गहरा धक्का भी लगता है शर्म आती है ऐसे लोगो पर जो नेताओ और उद्योगपतियों की गुलामी करते हुए चन्द रुपयो की खातिर सच्चाई से मुख मोड़ते हुए आपना ईमान बेच रहे है अगर किसी सही व् ईमानदार ब्यक्ति को हमारी गलत नीतियों के कारण समाचार प्रकाशित होने से इंसाफ नहीं मिल पाता उसके सब से बड़े गुनहगार हम खुद है क्या गलत तरीके से धन एकत्रित कर के हम परिवार की खुशिया प्राप्त करना चाहते है नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए असल में हमें प्रेस को ऐसे मुकाम पर ले कर जाना चाहिए जहां सच्चाई हो लोगो को प्रेस का साथ मिलने से गर्व हो और जनता आप को इज्जत की निगाहो से देखे आओ आज सभी संकल्प ले की हम कभी भी न गलत खबर लगाने का पैसा लेंगे और न ही गलत खबर छुपाने का पैसा लेंगे जो सच्चाई है उसे आपना फर्ज निभाते हुए जनता के सामने लाने का सफल प्रयास करेंगे और कभी भी प्रेस व् मिडिया पर आंच नहीं आने देंगे इसी सोच के साथ हम सब ने मिल कर एक मिडिया नेटवर्क ऑफ़ इंडिया की शुरआत की है जिस में सभी रिपोर्टर सही सोच के साथ चलते हुए स्वार्थी लोगो की गलत नीतियों का विरोध करते हुए सच्चाई जनता के सामने लाये व् अपनी हर समस्या का समाधान भी M N I के साथ मिल कर किया जा सके मिडिया नेटवर्क ऑफ़ इंडिया का सदस्य बनने के लिए 98554-55624 पर वॉटसअप ग्रुप पर अपनी राय भेज सकते है