आयकर कमिष्नर के स्टेनो ने की आत्महत्या।

0
1661

ग्वालियर 12 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)  पड़ाव थाना क्षेत्र के मयूर होटल के कमरा नं. 306 में आयकर काॅलौनी निवासी जयप्रकाष 32 पुत्र प्रेमनारायण थापक ने कर्जे से परेषान होकर होटल के कमरे के अंदर फांसी लगा ली। उक्त युवक इंदौर में आयकर कमिष्नर का स्टेनो बताया जाता है। उसके पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने खुद को कर्जदार बताते हुये कर्जा पटाने में असमर्थ बताया है। इसी वजह से आत्महत्या करना बताया है। कर्ज देने वालों को लिखा है कि वे मूल रकम परिजनों से ले लें, उन्हें परेषान न करें, उसने नोट में माता-पिता से माफी भी मांगी है। तथा अगले जन्म में इंसान का जन्म नहीं देने के लिये ईष्वर से प्रार्थना की है।