आरएसएस स्वयंसेवकों के पथ संचलन का नगर में हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत ।

0
1250

ग्वालियर। २७अक्तुबर [सीएनआई]  डबरा में शुगर मिल गेट से आरएसएस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्ग जवाहरगंज, रेलवे पुल, सुभाषगंज, ग्वालियर झांसी रोड़ होता हुआ, स्टेडियम पहुंचा। जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर नगर में अनेक संस्थाओं, व्यापारियों और आम लोगों ने पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। आरएसएस के अनेक प्रमुख पदाधिकारी तथा नगर के प्रमुख लोग पथ संचलन से पूर्व हुई, बैठक में शामिल हुये, बैठक में वक्ताओं ने आरएसएस की नीतियों और कार्यक्रमों पर प्रकाष डाला। पुलिस की व्यवस्था सुचारू रहने से पथ संचलन निर्बाध रूप से चला।rss puni - Copyrss dd