ग्वालियर। 12 सितम्बर (सीएनआई) जन कल्याणकारी योजनाएं वास्तविक रूप से लोगों तक नहीं पहुंच रहीं किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में फसल सूखने व बीमार केंसर से पीडि़त होने पर ग्राम पंचायत धिरौली, खंडूराम का डेरा निवासी दर्षन पुत्र खंडूराम निवासी 45 वर्ष ने आर्थिक तंगी और बीमारी का इलाज न हो पाने से परेषान होकर चम्बल नदी में कूंदकर अपनी जान दे दी। वह दर्षन सिंह की लाष खोजबीन करने पर 8-10 किमी. दूर मिली। बताया गया कि उक्त किसान ठेका पर जमींन लेकर फसल उगाकर जीवन यापन कर रहा था और बीमारी के इलाज में भी उसका पैसा काफी खर्च हो रहा था। क्षेत्र में बारिस न होने से उसकी फसल पूरी तरह सूख गई और उसने नदी में कूंदकर आत्महत्या कर ली।
ग्वालियर। 12 सितम्बर (सीएनआई) जन कल्याणकारी योजनाएं वास्तविक रूप से लोगों तक नहीं पहुंच रहीं किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में फसल सूखने व बीमार केंसर से पीडि़त होने पर ग्राम पंचायत धिरौली, खंडूराम का डेरा निवासी दर्षन पुत्र खंडूराम निवासी 45 वर्ष ने आर्थिक तंगी और बीमारी का इलाज न हो पाने से परेषान होकर चम्बल नदी में कूंदकर अपनी जान दे दी। वह दर्षन सिंह की लाष खोजबीन करने पर 8-10 किमी. दूर मिली। बताया गया कि उक्त किसान ठेका पर जमींन लेकर फसल उगाकर जीवन यापन कर रहा था और बीमारी के इलाज में भी उसका पैसा काफी खर्च हो रहा था। क्षेत्र में बारिस न होने से उसकी फसल पूरी तरह सूख गई और उसने नदी में कूंदकर आत्महत्या कर ली।