आर्य कालेज में धीया दी लोहड़ी समारोह का आयोजन किया गया ,

0
1599

लुधियाना 10 जनवरी (सी एन आई) पंजाब में अनेक समाजिक संस्थाओ द्वारा धीया दी लोहड़ी उत्सव की शुरवात का सभी और से स्वागत किया जाता है इस शुरवात के चलते आर्य कोलेज की तरफ से समूह मैनजमेंट कमेटी द्वारा मालवा सभ्याचारक मंच के सहयोग से धीया दी लोहड़ी समारोह का आयोजन किया गया , इस समारोह में अनेक राजनैतिक समाजिक व् धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने आपने आपने विचार रखते हुए पंजाब के युवा वर्ग को नशे से दूर रखने और कोख में की जा रही भ्रूण हत्या को लेकर बेटी बचाओ अभियान को प्रमुखता से उजागर करने पर जोर दिया गया, इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक स सुरजीत सिंह पातर, के के बावा , स जसवंत सिंह छापा भी मौजूद थे,