इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने बेली और बॉलीवुड फ्यूज़न वर्कशॉप में सिखाए डांस के डिफरेंट मूव्स

0
1762
लुधियाना में रजिता डांस और फिटनेस स्टूडियो की ओर से दो दिवसीय लोधी क्लब में बेली डांस और बॉलीवुड फ्यूज़न वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह एक खास तौर पर मनोरंजक वर्कशॉप थी, जिसका आयोजन स्टूडियो की डायरेक्टर रजिता जैन ने किया था। इस वर्कशॉप में खासतौर पर इंटरनेशनल आर्टिस्ट यूक्रेन और अर्जेंटीना से पहुंचे। वर्कशॉप में विशेष रूप से  डांस फॉर्म पर आधारित जैसे बेली मूव्स, बॉलीवुड, भांगड़ा, आदि सीखाया गया। विभिन्न प्रकार के डांस फॉर्म आरती चौक के पास, फिरोजपुर रोड पर अपने नए खुले स्टूडियो को बढ़ावा देते हुए महिलाओं और लड़कियों को सिखाए गए थे और आगे भी इसी तरह सिखाए जाएंगे।रजिता ने कहा कि इस तरह की वर्कशॉप से काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। इस तरह की वर्कशॉप वह भविष्य में भी करवाती रहेंगी, जिसमें हर बार कुछ न कुछ अलग सिखाया जाएगा।