इंटरनैशनल पीस डे मनाया ऐ के एस आई पी स्कूल के स्टूडेंट्स ने
चंडीगढ़ ; 18 सितम्बर [आरके शर्मा विक्रांत /गगनदीप सिंह ] ;—-सेक्टर 45 ऐ स्थित अजित कर्म सिंह इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल में इंटरनेशल पीस डे का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया ! उक्त आयोजन के बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्रिंसिपल मिसेज हरप्रीत कौर ने बताया कि उक्त आयोजन के अवसर पर स्टूडेंट्स को समानता भाईचारे और अपनेपन के व्यवहार की अनिवार्यता की भरपूर जानकारी उपलब्ध करवाई गई ! बच्चों ने अनेकों श्लोगन्स लिखे और स्किट्स पेश किये ! शांति से जीने के रस सांझे किये ! सामूहिक नाटिका और रसीले गायन से सब के मन मोहे ! विश्व स्तरीय भाईचारे की कीमतों कद्रों की बखानी की गई ! अन्य अध्यापकों आदि ने उक्त विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये ! आज हम सब को मिल जुल रहने की जरूरत है क्योंकि दिमागी ईर्ष्या ने चारों ओर हिंसा का तांडव नाचना जारी रखा हुआ है ! हरप्रीत कौर ने स्टूडेंट्स को समझाया कि हम सब को देह व् दिल सहित दिमाग से ही मेलमिलाप से जीवन यापन करना चाहिए और दूसरे को भी ये ही शांत मयी जिंदगी जीने को प्रेरित करना चाहिए ! तभी संसार परिवार सदृश्य लगेगा और जीना सुलभ सरस और सरल होगा ! स्टूडेंट्स ने हिंदी पंजाबी सहित फिरंगी भाषा में कविताएँ कहीं ! वन डे ऑफ़ पीस इंग्लिश ड्रामा वाही वाह लूटने में कामयाब रहा !