इंदौरा में ब्यास में डूबने से युवक की मौत

0
1457

इंदौरा 28 sitambar (गगन) शनिवार को देर शाम पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक 17 वर्षीय युवक की ब्यास नदी में डूब जाने से मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। युवक जिला कांगड़ा की तहसील इंदौरा के निकटवर्ती गांव घण्डरां का रहने वाला बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक चौधरी पुत्र श्रवण कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोग्रवां में 11वीं कक्षा का छात्र था तथा शनिवार को वह अपने साथियों के साथ ब्यास नदी में नहाने के लिए चला गया एवं नदी में भंवर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ज्ञात रहे कि मृतक के पिता सेना में थे और ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन के नीचे दबने से लगभग 15 वर्ष पहले उसकी भी मौत हो गई थी। भोग्रवां के प्रधान पुरुषोत्तम सलारिया ने इस संदर्भ में दूरभाष पर थाना इंदौरा को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंदौरा तिलक राज चौहान अपनी पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू कर दी। वहीं दो दिन पहले ही ब्यास नदी में डूबने से मुकेरियां के तगड़काल में भी तीन नाबालिगों की मौत हो गई थी। खबर लिखे जाने तक मृतक के शव को बरामद नहीं किया जा सका है। डी. एस. पी. नूरपुर महिंद्र सिंह मन्हास ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है और यदि आवश्यकता पड़ी तो गोताखोरों की टीम की भी शव बरामद करने में मदद ली जाएगी।