इंदौर एक्सप्रेस रेल में दो डिब्बों में लूटपाट।

0
1268

ग्वालियर। 23 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) अमृतसर जा रही इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस में बदमाषों ने तीन महिलाओं के साथ मारपीट कर गहने व नगदी सहित 1 लाख का सामान हेतमपुर, धौलपुर के बीच लूटकर चैन पुलिंग कर भाग गये, जीआरपी आगरा मंे एफआईआर पीडि़तों ने दर्ज कराई है। गुना ग्वालियर के रास्ते आगरा की ओर रवाना हुई, रेल को सुबह 4 बजे के समय बदमाषों ने एस-8 व एस-9 कोच में वैषाली जैन निवासी इंदौर, लीला परिहार निवासी षिवपुरी और रेखा भारती निवासी बुलंद शहर के साथ मारपीट की। इसके बाद धमकाकर मंगलसूत्र, सोने की चैन, 18 हजार नगद व तीन मोबाइल लूट लिये। रेल में पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। आगरा पहुंचकर महिलाओं ने जीआरपी को जानकारी दी। जीरो पर कायमी कर डायरी मुरैना को भेज दी। दो दिन पूर्व कालिका एक्सप्रेस में बदमाषों ने लूटपाट की थी, इस बैल्ट में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं और रेलों में पुलिस गार्ड की अनुपस्थिति से यात्री असुरक्षित हैं।loot