पानी की किल्ल्त से वार्ड नम्बर 15 कीर्ति नगर में हाहाकार निगम पार्षद नहीं कर रहा सुनवाई

0
1391

लुधियाना 28 अगस्त (सी एन आई) पंजाब सरकार लुधियाना शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के ख्वाब देख रही है जब की 75 निगम पार्षद का नगर निगम साफ़ पानी तक मुहिया करवाने में असमर्थ है वार्ड नो 15 के कीर्ति नगर वासीयो को निगम व् पार्षद की घटिया कारगुजारी को लेकर परशानी के चलते धरना व् प्रदर्शनकरने पर मजबूर होना पड़ा इस अवसर पर हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए इलाका वासियो ने बताया की आज से दो दिन पूर्व पानी की मोटर जल जाने से इलाके में पानी की सप्लाई बंद हुई पड़ी है यहाँ तक की नहाने के लिए भी पानी उपलध नहीं है अनेको बार फोन करने पड़ भी पार्षद अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और सेंकडो लोगो की समस्या का हल निकालने के लिए भी पार्षद ने कोई कदम नहीं उठाया इलाका वासियो ने राष्ट्रीय धर्म महिला विंग लुधियाना की अध्यक्ष व् समाज सेविका तारा रानी व् राष्ट्रीय धर्म लुधियाना के अध्यक्ष व् समाज सेवक गुरजोत सिंह को जब इस समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने ने उसी वक़्त समस्या के हल के लिए तुरन्त इस समस्या को हल करने के लिए पहल करते हुए पानी के टेंकर मंगवा कर इलाका वासियो को राहत प्रदान की जिसकी सभी इलाका वासियो की और से भारी सराहना की जा रही है इस अवसर पर संजीव शर्मा राजा राधिका रानी ,संगीता देवी कमला रानी रेनू बाला मुनि देवी भी उपस्थित थी