इसाई भाईचारे की तरफ से लगाये पोस्टर एव बैनरों को शरारती तत्वों दुवारा फाड़े जाने से समूह भाई चारे में भारी रोष

0
1296

अमृतसर 17 अक्टूबर (धर्मवीर गिल ) गत दिनों अमृतसर के स्थानीय रणजीत एवनु में होने जा रहे मसीह समेलन के सबध में इसाई भाईचारे की तरफ से लगाये जा रहे पोस्टर एव बैनरों को कचहैरी रोड के नजदीक कुछ शरारती लोगो दुवारा फाड़े जाने से समूह भाई चारे में रोष पाया जा रहा है,आज इसी के चलते समाज सेवी एव सीनियर कांग्रसी आगू मोहना पहलवान ने एक प्रेस वार्ता का आजोजन किया,उन्हने पत्रकारों को सबोधन करते हुए कहा के मशीह समेलन के सबध में इसाई भाईचारे की तरफ से शहर में पोस्टर लगये जा रहे थे के कल कुछ अज्ञात लोगो ने उन्हें पोस्टर लगाने से मना किया और मजदूरों से कहासुनी भी की,वही उन्हने ने मोके पर पहुच के माहोल को शांत किया,वही उन्होंने कहा के कुछ लोग ऐसी हरकतों से पंजाब का माहोल ख़राब करने की कोशिश कर रहे है,उन्होंने प्रशाशन से मांग की के ऐसे शरारती लोगो के खिलाफ कानूनी करवाई होनी चाहिये ताकि जो हर धर्म के लोग आपना आपना त्यौहार ख़ुशी खूशी माना पाए,