इ टी ओ सुनीता 26/11 को एचसी में हाजिर हो,कोर्ट की अवमानना की थी

0
1285

इ टी ओ सुनीता 26/11 को एचसी में हाजिर हो,कोर्ट की अवमानना की थी
चंडीगढ़ ; करण शर्मा /गगनदीप सिंह ;—इ टी ओ सुनीता जोग्पाल को अपनी सरकारी ड्यूटी में मनमर्जी के चलते और कोर्ट में कोर्ट के आदेश में हंसने को लेकर खूब फजीहत जारी है ! हालाँकि सुनीता जोग्पाल ने बिना शर्त कोर्ट से माफ़ी मांग ली थी ! कोर्ट ने कहा अगली पेशी 26/11 को है जिसमे सुनीता कोर्ट के समक्ष पेश होगी ! कोर्ट ने सुनीता के व्यवहार पर खिन्नता जाहिर की थी और कहा था उसको कोर्ट में पेश होने के अनुशासन शिष्टता सिखाई जाएगी ! मामला किसी ट्रांसपोर्ट कम्पनी का ट्रक को रोक कर उसका मॉल चैक करने का था ! सुनीता ने उनको परेशान किया और पद का रौब दबाव बनाया था ! गौर तलब हो कि इस मामले में कोई रकम आदि नहीं मांगी गई थी ! सिर्फ पद के प्रभाव में हताशा दी गई थी ! पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली थी ! कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना करने के एवज में सम्मन[नोटिस ] जारी किया था और जवाब माँगा था ! सुनीता जोग्पाल के बाद अब महकमा हर कार्यवाही बातचीत खूब होशियारी और समझदारी से अंजाम दे रहा है ताकि कोर्ट को कोई कमी नजर न आये ! बाकि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी अब सजग हो रहे हैं और शिष्टता का नमूना पेश कर रहे हैं !