ईमानदारी जिंदा है: ऑटो चालक ने लैपटॉप बैग लौटाया।

0
1357

ग्वालियर।१४ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] दिल्ली निवासी छात्रा गोपिका नंदनी अन्य छात्र/छात्राओं के साथ काजल टॉकीज इलाके में गई थी। वहां ऑटो में उनका बैग जिसमें 50 हजार रूपये करीब का लैपटॉप और कॉलेज के कई अहम प्रोजेक्ट तथा कुछ अन्य जरूरी सामान ऑटो में हीं रह गये। ऑटो चालक ने योगेन्द्र सिंह ने तलाषते-तलाषते नंदनी तक पहुंच गया और विवि थाने जहां नंदनी ने रिपोर्ट सामान गुम होने की कराई थी। एमएल मालवीय टीआई की उपस्थिति में नंदनी को सामान लैपटॉप सब लौटा दिया। दिल्ली निवासी गोपिका नंदनी और उसके साथी छात्र/छात्राएं ऑटो चालक योगेन्द्र की ईमानदारी देखकर गदगद हो गये और उनके मुंह से निकला ईमानदारी जिंदा हैimandari