ईसी मेम्बर भदौरिया और मंडेलिया की राज्यपाल से षिकायत।

0
1307

ग्वालियर।१६ अक्टूबर [सीएनआई ] जीवाजी विष्व विद्यालय के डीन एज्युकेषन प्रो. अषोक शर्मा ने उनकी नियुक्ति को नियम विरूद्ध ठहराने वाले कार्य परिषद सदस्य अजीत भदौरिया और गायत्री मंडेलिया की षिकायत राज्यपाल से की है। इनका कहना हैं कि राजभवन ने उन्हें दूसरी बार डीन बनाया है और ईसी मेम्बर भदौरिया उन्हें डीन एज्युकेषन बनाये जाने को गलत ठहरा रहे हैं। श्री शर्मा ने गलत बयानी कर उनकी सामाजिक छवि खराब करने पर राजभवन द्वारा कार्यवाही न करने पर ईसी मेम्बरों पर एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करायेंगे।juraj bhavan bpl