ऋषि गालब स्कूल की शिक्षिका की हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव।

0
1361

ग्वालियर।1 sep [सी एन आई] ऋषि गालव स्कूल की डीडी नगर के सेक्टर बीएम 361 निवासी अंग्रेजी षिक्षिका डिम्पल सिंह 42 का निर्वस्त्र शव उसके कमरे में बैड पर मिला। घुटने व माथे पर मामूली चोट के निषान मिले हैं, महिला के गले में सोने की चैन मिली है तथा लूट या चोरी का कोई सुराग नहीं मिला है, उसका पति मोबाइल टाॅवर का ठेकेदार है वह लुधियाना का रहने वाला है। घुटनों और माथे पर चोट के निषान से दुष्कर्म की आषंका जताई जा रही है। महिला की मौत किसी इंटरनल इंजरी के चलते हुई है। यह भी संभावना है कि बाथरूम में कपड़े धोते समय उसे हार्ट अटैक पड़ा हो और जमींन पर गिर गई हो। पति हरमन कुछ दिनों पहले ही लुधियाना गये थे। महाराजपुरा थाना पुलिस ने बारीकी से फोरेंसिक विषेषज्ञ अखिलेष भार्गव से जांच करवाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।murder