एकता व अखंडता के प्रतीक थे शहीद लाला लाजपतराय : एडवोकेट कपिल

0
2099

बरनाला, 17 अक्टूबर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) हिन्दु-सिक्ख दोनों एक दूसरे की परछाईं हैं और रहेंगे। एकता व अखंडता के प्रतीक माने जाते शहीद लाला लाजपतराय के उक्त कथनों का स्मरण करते हुए हिन्दु महां सभा पंजाब एवं शिरोमणी मन्दिर प्रबन्धक कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एड़वोकेट करन अवतार कपिल ने कहा कि देश विरोधी ताकतें व आतंकवादी संगठन हिन्दु-सिक्खों के बीच दरारें पैदा करने की जितनी भी कोशिश करलें देश में किसी तरह का विभाजन नहीं होने दिया जाएगा।
शुक्रवार की सुबह शहीद लाला लाजपतराय जी की पुण्यतिथी के मौके श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एडवोकेट करन अवतार कपिल ने कहा कि शहीद लाला लाजपतराय जी ने भारतियों व हिन्दुओं की रक्षा की खातिर हिन्दु महा सभा की स्थापना की थी। हम उसी लाला जी के वंशज हैं, जिन्होंने देश-धर्म-हिन्दुओं
की खातिर सरदार भगत सिंह, उधम सिंह, करतार सिंह सराभा, सुखदेव थापर जैसे सूरमाओं को दिशा दी थी। लाला जी ने एक धर्म, एक देश तथा एक रंग का ध्वजा तैयार कर उसे हिन्दोस्तान की संज्ञा देते हुए स्वतन्त्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई तथा लहू का कतरा कतरा कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि
लाला जी समेत सभी सूरमाओं की शहादतों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। बल्कि उन्हीं के नक्शे कदमों पर चलते हुए हिन्दु व सिख दोनों वर्ग मिलकर देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाली देश विरोधी ताकतों को खदेडऩे का दम रखते हैं।
इस मौके पर उनके साथ एडवोकेट एस.के.लाडवाल, एडवोकेट खुशविन्दर कुमार, एडवोकेट गुरदास सिंह सिद्धु, हर्ष कुमार वासू, कृषण सिंह एस.सी.एस.टी, कुणाल रिखी, आदि भी उपस्थित थे। जिन्होंने शहीद लाला लाजपतराय को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश की आन-बान-शान बनाए रखने तथा हिन्दुओं व सिखों में एकता व सद्भावना बनाए रखने की शपथ ग्रहण की।