एनजीटी के आदेष के विपरीत डीजे बजा तो होगी कार्यवाही।

0
1490

ग्वालियर। १९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल व एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने शांति समिति की बैठक में कहा कि क्रिसमिस त्यौहार व मिलाद-उन-नवी पर एनजीटी के आदेषों का पालन करते हुये, केवल 40 डेसीबल की आवाज तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करें, जो इसका पालन नहीं करेंगे, सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही डीजे भी जप्त किये जायेंगे। जलूस सड़क किनारे निर्धारित मार्ग पर चलें, यातायात बाधित नहीं होना चाहिये। जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। स्टंट करने वाले और यातायात में बाधा डालने वालों पर कार्यवाही होगी। कुछ मुद्दों पर शांति समिति द्वारा सहमत न होने पर नाराज जयवीर भारद्वाज ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।col gwl sanjay goyal 1sp hc misra 1 dres