एनजीटी-डी.जे. न बजाने के निर्णय पर शासन रहे अडिग।

0
1181

ग्वालियर। १२ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो ]एनजीटी के निर्देषों पर डीजे बंद करने के निर्णय का कई लोगों और समाजसेवी संस्थाओं ने स्वागत करते हुये, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक एवं प्रषासन के मुखिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इस निर्णय को कड़ाई से लागू करने की मांग की है। तथा पूर्व बुकिंग का हवाला देकर जो छूट मांग रहे हैं वह नहीं दी जाये। ताकि लोगों का स्वास्थ्य सही रहे। वर्तमान में तेज आबाज में डी.जे. बजने से कई लोग विषेषकर वृद्ध और महिलाएं परेषान होते हैं, शासनएनजीटी के निर्णय पर अडिग रहे