एमसी का डॉग्स को फ्री वैक्सीनेशन कैम्प 24/12 को

0
1407

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा/करण शर्मा ;——चंडीगढ़ नगर निगम और एसपीसीए के साथ मिलकर सांझे तौर पर एक एंटी रैबीज वेक्सिशेसन कैम्प का आयोजन वीरवार 24 दिसमबर को सेक्टर 45 दी नजदीक सामुदायिक केंद्र [कम्युनिटी सेंटर ] में किया जाएगा ! इस बारे में प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि ये शहर को कुत्तों के रैबीज से मुक्त करने के अभियान के साथ उचित और कारगर कदम होगा ! जैसे कि सब जानते हैं कि चंडीगढ़ में पिछले कुछ अरसे से कुत्तों द्वारा काट खाने के केसों में दिल दहलाने वाला इजाफा दर्ज किया गया है ! ये इजाफा इतने आंकड़े समेटे हुए है कि सेक्टर 19 की डिस्पेंसरी जहाँ कुत्तों के काट खाए लोगों का इलाज उनके पैसे से किया जाता है में भी दवाइयाँ तक नहीं उपलब्ध होने से अनेकों घायलों को जान पर बनती रही है ! उक्त एक दिवसीय कैम्प में पालतू और अवर हर तरह के कुत्तों का टिका करण किया जायेगा ताकि शहर से रैबीज नाम ही मिट जाये ! इसके लिए अब नगर निगम ने परं ले लिया है ये उसको अमली और असली जामा पहनाने की मंजिल है ! बुड़ैल की भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हरप्रीत कौर संधु ने नगर निगम के उक्त पहल और कार्यवाही को सराहते हुए कहा कि भले ही ये कैम्प बहुत पहले ही लग जाना चाहिए था ! क्योंकि बुड़ैल में और इसके इर्द गिर्द के सेक्टरों कुत्तों की भयावह तादाद है ! और नगर निगम ने अथक प्रयासों से अनेकों कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी की और अनेकों लोगों को रैबीज होने से बचाने का बड़ा ही काम किया है !