एसडीएम ने पूछा, ग्रामीणों को स्वच्छता के लिये कैसे करेंगे जागरूक।

0
1334

ग्वालियर।। 08 सितम्बर (सीएनआई ब्यूरो) डबरा एसडीएम पंकज जैन ने विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गांव में साफ-सफाई के लिये जागरूक करने का कार्य करने वाले प्रेरकों का साक्षात्कार लेते हुये पूंछा कि मुझे समझाओ कि कैसे ग्रामीणों को साफ-सफाई के लाभ समझाओगे। एसडीएम ने कहा मुझे ग्रामीण समझकर बताओ किस तरह पे्ररित करोगे। इस पर सही जबाव न मिलने पर उन्होंने सभी पे्ररकों को विस्तार से समझाया। 23 ग्राम पंचायतों हेतु प्रेरकों का चयन इन उम्मीदवारों में किया जायेगा। जो गांव जाकर घर-घर शौचालय निर्माण और साफ-सफाई के लिये प्रेरित करेंगेsdm dbr pankaj jain