एसडीएम ने मरवाये छापे, 74 किलो प्लास्टिक पोलिथिन पकड़ा

0
1631

एसडीएम ने मरवाये छापे, 74 किलो प्लास्टिक पोलिथिन पकड़ा

चंडीगढ़ ; ऐनके धीमान /आरके शर्मा /करण शर्मा ;—-चंडीगढ़ प्रशासन की एसडीएम ईस्ट तपस्या राघव[आईएएस ] के सटीक मार्गदर्शन और आदेशों के तहत 3 चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर्स और 11 सेनेटरी इंस्पेक्टर्स की टीम ने राम दरबार और मनीमाजरा एरिया में पोलिथिन और प्लास्टिक हटाओ अभियान में ये कार्यवाही अंजाम दी ! मनीमाजरा मोटर मार्किट और इंदिरा कालोनी एनएसी मैन बाजार शिवालिक एन्क्लेव आदि से प्लास्टिक ग्लासेस और पोलिथिन लिफाफे कब्जे में लिए और चालान भी काटे ! सब दोषियों को ये भी जगह भविष्य में फिर से ये गुनाह करने पर सख्त कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा ! अमले के साथ पुलिस व्यवस्था भी थी ! उक्त प्रशासकीय कार्यवाही का सर्वत्र चर्चा और प्रशंसा हो रही है !