एसडीएम शिकोहाबाद ने मारा पंजाबी कालोनी में छापा 11 मिट्टी तेल के ड्रम हुये बरामद

0
1637

0 एक मकान से 11 मिट्टी तेल के ड्रम हुये बरामद
फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल)। शिकोहाबाद एसडीएम चंद्रभानु सिंह ने इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय के साथ मुखबिर की सूचना पर एटा रोड स्थित पंजाबी कालोनी में एक व्यक्ति के घर अचानक छापामार कार्यवाही की। इस दौरान वहां से अवैध रूप से मिट्टी के तेल के 11 भरे हुये ड्रम बरामद हुये। वहीं मकान स्वामी मौके से फरार हो गया। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र एटा रोड स्थित पंजाबी कालोनी से पिछले कई दिनों से अवैध रूप से मिट्टी के तेल के कालाबाजारी की सूचनायें एसडीएम शिकोहाबाद चंद्रभानु को मिल रहीं थी। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर उन्होंने इंस्पेक्टर शिकोहाबाद देवेंद्र शंकर पांडेय व पुलिस बल को साथ लेकर एटा रोड स्थित पंजाबी कालोनी निवासी महेश गुप्ता के मकान पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान मकान के अंदर से 11 भरे हुये मिट्टी के तेल बरामद हुये। वहीं मकान स्वामी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।