एसपी जैन सर्वसम्मति से पंजाब यूनिवर्सिटी की लॉ-फैकल्टी के डीन चुने गये

0
1349

एसपी जैन सर्वसम्मति से पंजाब यूनिवर्सिटी की लॉ-फैकल्टी के डीन चुने गये
चण्डीगढ़ 27 सितम्बर : आरके शर्मा विक्रांत :——– चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं जाने माने संविधान विषेषज्ञ श्री सत्य पाल जैन आज सर्वसम्मति से पंजाब यूनिवर्सिटी की लॉ-फैकल्टी के डीन चुन लिये गये। यह चुनाव आज विष्वविद्यालय में लॉ-फैकल्टी की बैठक के दौरान हुआ।
श्री जैन अपने कॉलेज एवं विष्वविद्यालय के छात्र जीवन से ही पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ जुड़े रहे हैं। उन्हें हाल ही में भारत सरकार का अपर महासालिसिटर नियुक्त किया गया।
श्री जैन 1996 एवं 1998 में दो बार चण्डीगढ़ से लोकसभा का चुनाव भी जीत चुके हैं। इससे पहले श्री जैन ने 1976, 1980, 1984 तथा 1988 में लगातार चार बार ग्रैजुऐटस निर्वाचन-क्षेत्र से पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट के सदस्य चुने गये तथा उसके बाद भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा उन्हे 1996, 2000, 2004, 2008 तथा 2012 में इसी सीनेट का सदस्य भी नामजद किया गया था।
जैन एक जाने-माने संविधान विषेषज्ञ वकील हैं तथा विभिन्न हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में पार्टी के कई महत्वपूर्ण केसों में पार्टी की पैरवी कर चुके हैं। वे लगभग 10 वर्ष तक भाजपा के कानूनी प्रकोष्ट के प्रभारी एवं संयोजक रह चुके हैं। वे विभिन्न अदालतों में पार्टी का प्रतिनिधित्त्व कर चुके हैैं। वे लिब्राहन आयोग में लगभग 12 वर्ष तक पार्टी का पक्ष रखते रहे। वे अब तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, श्री लाल कृष्ण आडवाणी, श्रीमति सुषमा स्वराज, श्री वैंकया नायडू, नवजोत सिंह सिद्धू, शांता कुमार,प्रेम कुमार धूमल सहित पार्टी के कई वरिष्ट नेताओं की विभिन्न अदालतों में पैरवी कर चुके हैं। जैन राष्ट्रपति चुनाव में पी. ऐ. संगमा तथा श्री भैंरो सिंह शेखावत एवं उपराष्ट्रपति चुनाव में श्रीमति नज़मा हेपतुल्ला के चुनाव एजेन्ट भी रह चुके हैं।
सत्यपाल जैन अपने कालेज के दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडे़ हैं।
===============================================