एसपी से बोले विवेक सोलंकी के परिजन, गर्लफ्रेंड ने प्लानिंग से मारा।

0
1334

ग्वालियर। 22दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो] आकांक्षा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर हादसे का षिकार हुये, गड़ाजर भितरवार डबरा निवासी विवेक सोलंकी की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्रा से मिलकर विवेक की गर्लफ्रेंड सुरूचि गुप्ता पर प्लानिंग से मारने का आरोप लगाते हुये, दुबारा जांच की मांग की। वैष्णों बिहार कॉलौनी निवासी प्रेमवाई कॉलौनी का कहना था कि उनके बेटे विवेक को साजिष से मारा गया है। कुल 20 दिन पुरानी विवेक से सुरूचि की दोस्ती थी, विवेक को गांव से सुरूचि ने दबाव डालकर बुलवाया था। 02 दिसम्बर की रात को आकांक्षा अपार्टमेंट में गुंजन के फ्लैट में विवेक के पहुंचने से पहले चार युवकों की मौजूदगी पता चली है। उधर सुरूचि ने विवेक के परिजनों की एसपी ऑफिस में उपस्थिति पता चलने पर विवेक के परिजनों पर धमकाने का आरोप लगाया।murder 2