एस्सेल यूटिलिटीज ने हाईकोर्ट से मांगी तारीख।

0
1308

ग्वालियर।(सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 एस्सेल यूटिलिटीज को उनकी जमा 42 करोड़ की बिजली कंपनी में परफार्मेंस गारंटी जप्त करने का नोटिस करने पर उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिये जल्द से जल्द तारीख की मांग की है। बिजली कंपनी ने 42 करोड़ की गारंटी की राषि जप्त करने और टर्मिनेट करने का नोटिस भेजा था। इस पर एस्सेल कंपनी के वकीलों ने ग्वालियर आकर उच्च न्यायालय में जल्द सुनवाई के लिये आवेदन दिया है। बिजली कंपनी के पास 42 करोड़ के अलावा 77 करोड़ की पैमेंट सिक्युरिटी भी जमा हैं अभी कंपनी ने सिर्फ 42 करोड़ का नोटिस दिया है। images61-230x230