एस डी एस मैमोरियल जूनियर हाई स्कूल में आयोजित कार्य कर्म|

0
1536

सहारनपुर 8 नवंबर (वासु सिंघल)  सहारनपुर में कल एस डी एस मैमोरियल जूनियर हाई स्कूल में आयोजित कार्य कर्म के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम बजाज ने छात्र छात्राओ को दीपावली पर्व पर पटाखे न जलने की शपथ दिलाई और कहा की पटाखों की बजाए घर में दीपक जलाकर दीपावली पर्व की खुशीया मनाये और कहा की पटाखे हमारी सेहत के लिये हानी कारक तो है ही साथ ही पर्यावरण के लिये भी हानिकारक छात्र छात्राओ ने हाथ उठाकर पटाखे न जलने की शपथ ली इस मोके पर स्कूल समिति के अध्यक्ष विपिन बजाज व् उपाध्यक्ष नितिन बजाज मोनू बत्रा श्रवण कुमार दीपिका काम्बोज शिवानी शर्मा आदि रहे