ए टी एम से 22 वारदाते कर 78 लाख उड़ा कर उत्पात मचाने वाले खतरनाक गैंग के 8 सदस्यों में से 5 को सलाखों के पीछे पहुंचाया,

0
1481

लुधियाना 10 अक्टूबर (निर्मल सिंह ) एंकर -पिछले दिनी कपूरथला पुलिस ने पंजाब और हिमाचल के बैंको के ए टी एम से 22 वारदाते कर 78 लाख की राशि उड़ा कर उत्पात मचाने वाले खतरनाक गैंग के 8 सदस्यों में से 5 को सलाखों के पीछे पहुंचाया था उस गैंग के बाकि अन्य तीन सदस्यो में दो को कपूरथला पुलिस ने पकड़ कर अब तक कुल 25 बैंक के ए टी एम से एक करोड़ से अधिक लूट की रकम उड़ने वाले गिरोह मास्टर माइंड को पकड़ने का दावा कर एक करोड़ में से अब तक 13 लाख 50 हज़ार रूपये की रक़म रिकव्र करने की बात कही कपूरथला पुलिस ने !
2015 से सक्रिय इस गिरोह ने जवाला जी के एक ए टी एम से 32 लाख रुपए की रकम ए टी एम से लूटी थी ! गैंग के सदस्य वारदात के वक़्त दो कारे एक मोटरसाईकल का प्रोयग करते थे और रेकी करने के बाद कार में गैस कटर और सिलेंडर रख कर ए टी एम पर पहुचंते और फिर सी सी टीवी पर स्प्रे कर कुछ ही मिनटों में गैस कटर से ए टी एम काट नगदी लूट लेते ! कपूरथला पुलिस ने 7 अक्टूबर को गाव भवानी पुर की ए टी एम लूट की असफल प्रयास की जांच में जब सी सी टीवी फुटेज में कार को पहचान की तो उसके नम्बर जाली निकले और फिर धीरे धीरे पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच थी !