कंडम कार के रजिस्ट्रेषन पर दौड़ती थीं चोरी की कारें।

0
1387

ग्वालियर। 16 सितम्बर (सीएनआई) उत्तर प्रदेष, गुड़गांव, झारखण्ड, म.प्र. से लक्जरी कारें चोरी कर कंडम हो चुकी कारों के रजिस्ट्रेषन के साथ बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों कालू यादव निवासी पिंटो पार्क, एजाज खांन निवासी माधवगंज और कपिल गुर्जर निवासी गुड़ी को मुखबिर की सूचना पर एएसपी दिनेष कौषल तथा सीएसपी डीबीएस भदौरिया ने गोल पहाड़िया इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इनके 5 साथी महावीर गुर्जर निवासी गिरगांव, रामपाल निवासी डीडी नगर, संजू गुर्जर, भाऊ गुर्जर निवासी गुड़ी और अमजद खांन निवासी बहोड़ापुर भाग निकले। पकड़े गये चोरों से एक मार्षल जीप, एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है। मार्षल उ.प्र. से और स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियों म.प्र. से चोरी की गई थीं। पूछताछ में बताया कि इनके अन्य साथियों ने गुड़गांव, उ.प्र., झारखण्ड से भी चार पहिया वाहन चोरी किये थे। ये लोग कबाड़ियों के संपर्क में रहते थे, जो पुरानी कारें काटते थे, पुरानी कारों के चेचिस नं., इंजन नं. और रजिस्टेªषन के कागजात चोरी की कारों पर लगाकर चलाते थे। थाने में पहुंचते ही कालू यादव जिसने स्कॉर्पियो पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष की प्लेट लगा रखी थी, अंधे होने का नाटक करने लगा।arest