कन्नौज में इंटर की छात्रा के साथ घर में घुसकर रेप

0
1530

कन्नौज 24 दिसंबर (सुरजीत सिंह )  इत्रनगरी कन्नौज में बुधवार देर रात इंटर की छात्रा को घर में अकेला पाकर पड़ोसी युवक ने जबरन रेप किया। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देता हुआ भाग निकला। मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। घटना कोतवाली के मलिकापुर में बुधवार देर रात को हुई। यहां रहने वाले दलित परिवार की युवती इंटर की छात्रा है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला कमलेश कुमार सक्सेना देर रात घर में घुस आया। युवती को अकेला पाकर उसने जान से मारने की धमकी देकर दुराचार किया। किसी तरह चंगुल से छूटी छात्रा ने जब शोर मचाया तो कमलेश मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से निकल आए लेकिन आरोपी भाग निकला। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली में दी गई तहरीर में छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी कमलेश लंबे समय से उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। कई बार कमलेश के परिजनों से शिकायत भी की गई। बुधवार देर रात मौका पाकर उसने रेप कर जान से मारने की धमकी दी। पिता का कहना है कि घटना के वक्त वह ड्यूटी पर गया था। घर पर बटी अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर उसने घटना को अंजाम दे दिया। कोतवाली प्रभारी श्यामवीर सिंह यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
???? जुड़े हमारे ? वॉटप्पस ग्रुप से हम देते है आपको पल पल की खबर हमसे जुड़ने की लिए अपना नाम और नंबर हमें smsकरे।अपने प्रदेश की LATEST BREAKING NEWS अब CNI CHANNEL पर देखें। 24 घण्टे। सुरजीत सिंह कुशवाहा कन्नौज से