कन्नौज में BSP नेता को गांव में दौड़ाया, कुल्हाड़ी से प्रहार कर सिर हवा में उड़ाया। बसपा नेता महेंद्र कठेरिया की सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में हत्या की गई,

0
1534

 

कन्नौज 8 सितम्बर(सुरजीत सिंह) दुराचार के मामले में आरोपी के खिलाफ देनी थी बुधवार को गवाही-उम्रकैद की सजा के डर से दबंग ने सैकड़ों ग्रामीणों के सामने की वारदात-सौरिख थाना क्षेत्र के अरुवा गांव में मंगलवार सुबह हुई वारदात से सनसनीकन्नौज। दुराचार के मुकदमें में गवाही और बाद में सजा होने के खौफ से दुष्कर्म के आरोपी ने सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे बसपा नेता को पलक झपकते मौत के घाट उतार दिया। हाथों में कुल्हाड़ी लेकर हमलावर ने ग्रामीणों के सामने बसपा नेता को पहले दौड़ाया। उसके बाद फिल्मी स्टाइल से उसने बसपा नेता के गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रहार से सिर धड़ से अलग होकर हवा में चला गया। अलह सुबह बेरहमी से कत्ल करने के बाद दबंग हत्यारोपित मौके से भाग निकला। सनसनीखेज वारदात की सूचनापर आला अफसर मौके पर पहुंच गए। गांव में तनाव के हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी कलानिधि मैथानी ने पुलिस की तीन टीमें बनाई हैं। पूरे घटनाक्रम की जानकारी बसपा कीजिला इकाई ने पार्टी सुप्रीमों मायावती और पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही बसपा की तरफ से किसी बड़े नेता को गांव में भेजा जा सकता है। सौरिख थाना क्षेत्र के अरुवा गांव का निवासी महेंद्र कठेरिया (43) बसपाका विधान सभा महासचिव था। कुछ साल पहले गांव का ही रजनेश शाक्य महेंद्र कीभतीजी को अपने परिजनों की मदद से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। कई दिनों तक बंधक बनाने के बाद रजनेश ने किशोरी के साथ दुराचार भी किया था। इस मामले में पीड़ित परिवार ने रजनेश और उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ एससी/एसटी और आइपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के बाद विवेचक ने चार्जशीट लगा दी। मुकदमें का कोर्ट में ट्रायल शुरू हो चुका था। बुधवार को महेंद्र की गवाही होनी थी। मुकदमें में लंबी सजा के खौफ से आरोपी रजनेश ने महेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। योजना के तहत मंगलवार की सुबह गांव के बाहरी छोर पर रजनेश कुल्हाड़ीलेकर घात लगाए बैठा था। जैसे ही उसे महेंद्र कठेरिया दिखा तो उसने उसे दौड़ा लिया। जान बचाने की गुहार लगाता हुआ महेंद्र दौड़ने लगी तो रजनेश भीकुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ा। करीब 50 मीटर की दूरी तक दौड़ाने के बाद हमलावर रजनेश ने महेंद्र की गर्दन पर इतना तगड़ा प्रहार किया कि उसकी गर्दन धड़ से अलग होने के बाद हवा में उछल गई। सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद रजनेश कुल्हाड़ी समेत मौके से भाग निकला। उसके भागने के बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस और परिजनों को दी। शव की हालत देख महेंद्र के परिवार की महिलाएं बेहोश हो गईं। वारदात की सूचना पर एसएसआई रवींद्र नाथ यादव फोर्स के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने हमलावर को दबोचने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई हैं। एसएसआई रवीन्द्र से बातचीत में बताया कि रंजिश कई साल से चली आ रही थी। बुधवार को मुकदमें में गवाही थी। महेंद्र की गवाही सबसे अहम थी, इस लिए सजा के खौफ से रजनेश ने निर्ममतापूर्वक महेंद्र कठेरिया की हत्या कर दी। वहीं दूसरी तरफ जब बसपा नेता के हत्या की खबर जिला इकाई को लगी तो सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता घटनास्थल पर जमा हो गए। बवाल की आशंका को भांप अफसरों ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। बसपा नेताओं ने सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पूरे मामले की जानकारी दी है।
?? सुरजीत सिंह कंनौज