कपिलदेव और सचिन को लड़वा तो नहीं रहे युवी के पापा

0
1352

कपिलदेव और सचिन को लड़वा तो नहीं रहे युवी के पापा
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;—-हरफन मौला क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पूर्व क्रिकेटर के बयानबाजी लगता है अब पूर्व धुरंधरों के बीच खाई पाट के ही रहेगी ! जबसे युवराज सिंह की सलेक्शन संबंधी उलझन और अड़चन आई थी तब से युवी की माता जी तो शांत ही रहे और कभी बयान भी दिया तो बड़ा संतुलित सा ! युवराज सिंह हालाँकि अपने सीनियर्स की दिल से कदर करते हैं और बोलते वक़्त भी खूब संयत रहते हैं पर योगराज सिंह बोलते वक़्त इमोशनल ह जाते हैं ! खैर ये तो सर्व विदित ही है कि युवी को अभी और खेलना होगा अपने देश के लिए युवी बहुत कुछ करसकते हैं ! हैरत है कि सचिन माही और युवी को जैसे विदाई देनी चाहिए थी वो उनको नसीब नहीं होना खेल और खिलाडियों के प्रति सरकारी नजरिये की पोल खोलता है ! चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि देश भी इस जानदार खिलाडी के शानदार खेल का अभी और लुत्फ़ उठाने की राह जोह रहा है ! कपिल देव हमेशा बिना भेदभाव के टिप्पणी करने के लिए जाने जाते हैं ! बकौल योगराज सिंह कपिल सचिन की प्रसिद्धि से जलते हैं ! एक बार माही पर भी योगराज युवी की सलेक्शन संबंधी आगबबूला हो कर टिपण्णी करके नए विवाद से पेश होने के लिए युवी की राह बना चुके हैं ! कपिल को ही योगराज सिंह ने अवसरवादी करार दे डाला हैं कहाँ अवसरवादिता दिखाई के बारे कोई जवाब नहीं है ! कब युवी की लेग पुलिंग की के बारे में योगराज सिंह ने कुछ नहीं बोला ! सचिन और कपिल में दूरियां बढ़ेंगी तो किस को क्या अब फायदा होगा कोई नहीं जानता ! खेल के इस मैदान में योगराज सिंह की ये पारी क्या गुल खिलायेगी ये तो आने वाला वक़्त ही तय करेगा ! पर दोनों दिग्गजों में कितनी खाई बढ़ती है ये गलत बात होगी ! योगराज के मुताबिक हब कपिल सचिन के लिए बोलते हैं तो उनको सौ मर्तबा तो सोचना चाहिए तब ही बोलना चाहिए ! कपिल की उक्त हरकत को योगराज सिंह ने बचकाना करार दिया ! सच बात तो ये है कि कुछ अरसा पहले कपिल ने सचिन के लिए बोला था कि सचिन को डबल और ट्रिपल फॉर हँडर्ड रन कैसे बनते तक का ज्ञान न था ! अगर देखा जाये तो ये बात तो हर किसी पे लागू होती खेलने ये काम करने से पहले किसी को भी उक्त जानकारी नहीं होती है !